पर्सनालिटी में निखार देता भव्या ब्यूटी सैलून

1186
0
SHARE

संवाददाता.पटना.खूबसूरत दिखना हर किसी की चाह होती है हर कोई चाहता है कि सामने वाला उसकी तारीफ करें।  खूबसूरत चहरे, आकर्षक बाल की चाह रखने वालों से राजा बाजार स्थित भव्या सैलून और स्पा, बुटीक के मालिक आशुतोष  कहते हैं,आपको खूबसूरत बनाना और आपकी पर्सनालिटी डेवलप करना अब हमारा काम है। अपने  ब्यूटी सैलून के बारे में  वे बताते हैं कि यहां बेहतर सुविधा मौजूद हैं।

आशुतोष कहते हैं कि  भव्या ब्यूटी सलून में  मेकअप के लिए  कई प्रशिक्षित एक्सपर्ट मौजूद हैं।  पार्टी मेकअप, ब्राइडल, ब्राइडग्रूम मेकअप , प्रोफेसनल मेकअप, लाइट मेकअप सभी के लिए अलग अलग सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी तरह  बालों को सुन्दर और व्यवस्थित दिखाने  हमारे सैलून में बालों के स्ट्रेटनिंग , स्मूथिंग , रिबॉन्डिंग , कैरेटिन , कलरिंग  और हेयर स्पा की बेहतर सुविधा उपलब्ध है।  हेयर की हर ट्रीटमेंट यहाँ आपको एक्सपर्ट के हाथों दी जाती है।  भव्या ब्यूटी में आपको नेल्स की हर सुविधा दी जाएगी।  आपको नेल एक्सटेंसन करवाना हो या नेल आर्ट आपको यहाँ हर तरह ही सुविधा मिल जाएगी।इन सब के साथ आपको मैनीक्योर, पेडी क्योर, फेसिअल , मसाज , वैक्स हर तरह की सुविधा मिल जाएगी।

इस ब्यूटी सैलून कि खास बात यह है कि यह पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैश है साथ ही साथ यहां के स्टाफ बहुत ही प्रशिक्षित होने के साथ साथ बहुत ही मिलनसार और अच्छे स्वभाव के हैं।  इस ब्यूटी सैलून में साफ सफाई का बहुत ख्याल रखा जाता है।

 

LEAVE A REPLY