पूर्वी क्षेत्र फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बंगाल एवं झारखण्ड

1008
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पूर्वी क्षेत्र फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( क्षेत्रीय कार्यालय , पटना) के तत्वाधान में बुधवार को पाटलिपुत्र स्पोर्टस काम्प्लेक्स, कंकड़बाग में शुभारम्भ किया गया . इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राजीव भट्टाचार्य अपर भविष्यनिधि आयुक्त,बिहार-झारखण्ड द्वारा किया गया।    अपने उद्घाटन भाषण में श्री भट्टाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित किया ।

श्री भट्टाचार्य के द्वारा इस टूर्नामेंट के  सफल  आयोजन के लिए  रवि कांत सिन्हा (जनसम्पर्क अधिकारी एवं  मीडिया कमिटी चेयरमैन ) सहित  अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी  को बधाई दी।आर . डब्ल श्येम क्षेत्रीय (भविष्य निधि आयुक्त ) के आलावा ब्रजेश कुमार (क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त  2) ,रजनीकांत सिन्हा (सहायक भविष्य निधि आयुक्त), अतुल प्रकाश (सहायक भविष्य निधि आयुक्त), अपूर्व गौतम (सहायक भविष्य निधि आयुक्त),रविकांत सिन्हा (जनसंपर्क अधिकारी, मीडिआ कमिटी चेयरमैन) के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रविकांत सिन्हा ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में बिहार बंगाल , उड़ीसा , और झारखण्ड की टीमें हिस्सा ले रही है। पहला मुकाबला बिहार एवं बंगाल के बीच हुआ जिसमें बंगाल की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बिहार को हरा दिया. दूसरा मुकाबला झारखण्ड एवं उड़ीसा के बीच हुआ जिसमें झारखण्ड ने उड़ीसा को हरा दिया। फाइनल मुकाबला बंगाल एवं झारखण्ड के बीच 26 सितम्बर(गुरूवार) को होगा तथा समापन समारोह अपराह्न 4 बजे किया जायेगा।

LEAVE A REPLY