बैंक के ब्रांच मैनेजर का अपहरण,तलाश में जुटी पुलिस

1982
0
SHARE

1 (29)

संवाददाता.चतरा.चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में बैंक ऑफ इंडिया के  दंतार ब्रांच के मैनेजर अमृत कुजूर का अपहरण शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा लिया गया। अपहरण की यह घटना उस समय हुई जब बैंक बंद होने के बाद मोटरसाइकिल से वह दंतार घघरी सड़क होते हुए अपने आवास लौट रहे थे।

दंतार घंघरी सड़क में पैनी जंगल के समीप से उनका अपरहण किया गया। ब्रांच मैनेजर के अपहरण के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। दूसरी ओर ब्रांच मैनजर की तलाश में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। पास के जंगल में भी पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। अपरहण की इस घटना से बैंककर्मी डरे-सहमे हुए हैं। घटना के विरोध में दंतार के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। बैंक भी नहीं खुले। याद दिला दें कि पांच वर्ष पूर्व भी तत्कालीन मैनेजर विशेश्वर राम और राजस्व कर्मचारी प्रमोद गुप्ता भी अपहरण हुआ था।

LEAVE A REPLY