बड़ा पावन लागे माई के चुनरिया

1731
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.सांस्कृतिक संगठन नव गीतिका लोक रसधार के तत्वावधान में पावन लागे लाली चुनरिया कार्यक्रम के तहत देवी गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रेस क्लब में किया गया जिसमें बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने दुर्गा माता की प्रशंसा में अनेक लोकगीत गाये।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने गणेश जी की वंदना करते हुए मंगल के दाता रउआ बिगड़ी बनाई जी गौरी के ललना हमरा अंगना में आई जी गीत पेश किया। उसके बाद उन्होंने गंगा जी के पनिया ले आईब मंदिर धो आईब हो गीत पेश करके श्रोताओं का मन मोह लिया । फिर उन्होंने मां दुर्गा की स्तुति करते हुए लाली चुनरिया शोभेला, शोभे लाली टिकुलिया, हो मैया के भावे लाले रंगवा हो और झूला लागल बा निमिया के डार झुलेली माई झूम झूम के गीत पेश किया । लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत का तबला पर रविशंकर मिश्रा ने, हारमोनियम पर राकेश कुमार ने, नाल पर लाल बहादुर ठाकुर और झंझरी पर अजीत कुमार ने साथ दिया।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता ने कहा कि नीतू नवगीत को मां सरस्वती का वरदान  मिला हुआ है।उनके द्वारा गाए गीतों में की गांव की मिट्टी की सोंधी महक है। अपनी संस्कृति को बचाए रखना और उसे लगातार आगे बढ़ाना हम सब का कर्तव्य है । उन्होंने नीतू नवगीत के नए एल्बम पावन लागे लाली चुनरिया का कवर भी जारी किया और इस एल्बम के गीतों की सफलता के लिए नीतू नवगीत को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में राकेश कुमार ने छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके गीत पेश किया जबकि कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने मोरा पीछवरीया झीहिरिया के गछिया, झिरि-झिरी, बही जाए हो ब़हरिया कि झिरी झिरी  गीत और अपना प्रसिद्ध गांधी दान सत्य की राह दिखाई दियो रे लाठी वाले बापू, अहिंसा का अलख जगाए दियो रे लाठी वाले बापू गीत पेश किया ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के युवा नेता देवांशु किशोर, गिरिराज सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष राजीव कुमार आदि की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर उत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, सदस्य जय प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार ठाकुर,डॉ.अशोक शर्मा, मृत्युंजय कुमार सिंह,मनोरंजन कुमार शाही, सत्येंद्र कुमार सिंह सहित शहर के अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY