कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता रथ

655
0
SHARE

संवाददाता.पटनासिटी.COVID 19 कोरोना महामारी से बचाव के लिये एहतियात बरतने एवं वैक्सीन लेने के लिए आमजनों में रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से एक्शन एंड एसोसिएशन के बैनर तले जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

रविवार को वार्ड नं 60 की निगम पार्षद शोभा देवी एवं वार्ड नं 59 की पूर्व पार्षद मुमताज़ जहां के सौजन्य से तैयार जागरूकता रथ को श्री गुरुगोविंद सिंह के अधीक्षक डॉ.पशुपति प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पटना सिटी के चौक,चौराहे एवं गली मोहल्लों के लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से रवाना किया।

इस अवसर पर निगम पार्षद शोभा देवी,पूर्व पार्षद मुमताज़ जहां,पूर्व पार्षद गुलफिशा जबीं सुग्गन,एक्शन एंड एसोसिएशन की कार्यक्रम पदाधिकारी,शाहिदा बारी,प्रशासनिक पदाधिकारी मो.एकराम,अस्पताल प्रबंधक शब्बीर अहमद,समाजसेवी मो.जावेद,शरीफ़ अहमद रंगरेज़, मो.शानू,संजय अलबेला सहित उपस्थित रहे।इस अवसर पर शोभा देवी और मुमताज़ जहां ने कहा कि पटना सिटी में कोरोना  से बचाव एवं वैक्सीन लेने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिये यह पहला साकारात्मक क़दम उठाया गया है।इसके अच्छे परिणाम आने की आशा है।

LEAVE A REPLY