रेल दुर्घटना रोकने में सहयोग करने वाले पुरस्कृत

785
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. दानापुर रेल मंडल के अलग-अलग हिस्सों में अप्रत्याशित दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करने वालों में बक्सर के स्थानीय नागरिकों सहित सात ट्रैकमेन्टेनर को सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा  ए. के. आर्य, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में हौसला अफजाई के लिए नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

सरोज पासवान, पुत्र – गोविंद पासवान निवासी बक्सर द्वारा बक्सर जाने के क्रम में रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान किलोमीटर 628/21-23 अप मेन लाइन स्टेशन लिमिट में रेल फ्रैक्चर को चिन्हित कर तुरंत ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को सूचित किया, जिससे गुजरने वाली ट्रेनों का संरक्षित परिचालन किया जा सका।

संरक्षा से संबंधित जुड़े मामलों में  विगत दिनों दानापुर रेल मंडल के  अन्तर्गत भिन्न भिन्न जगहों पर  रेलफ्रैक्चर को समय पर चिन्हित कर गाङियों को संरक्षित किया जा सका, जिसमें  जितेंद्र सिंह, टीएमजी-3 , आरा ,  वीरेंद्र यादव, टीएमजी-4, आरा  नारद बिंद, टीएमजी-4, आरा , युगेश्वर राय, टीएमजी-4, आरा ,  विनोद रजक, टीएमजी-4, आरा ,  विकाश कुमार शर्मा, टीएमजी-4, पटना साहिब द्वारा  संरक्षित परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है |

 

 

LEAVE A REPLY