पश्चिम बंगाल में जे॰पी॰ नड्डा पर हमला लोकतंत्र पर हमला- प्रेम कुमार

728
0
SHARE
Anti-national

संवाददाता.पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर पश्चिम बंगाल में हुए जानलेवा हमले की घटना की निंदा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में जंगलराज कायम हो गया है। प.बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। टीएमसी के गुंडे प्रजातंत्र की गला घोटने का कार्य कर रहे हैं। कभी कश्मीर में फैलने वाला पत्थरबाजी का वायरस अब प. बंगाल में फैलने लगा है। लेकिन  बंगाल में पत्थरबाजी गैंग का यह गुंडाराज अब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है जल्द ही बंगाल में प्रजातंत्र असली स्वरूप में खिलेगा।

डा कुमार ने कहा की टीएमसी के गुंडों की हताशा यह बताने के लिए काफी है कि अब बहुत जल्द प. बंगाल से गुंडाराज समाप्त होगा तथा संविधान का राज कायम होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला, लोकतंत्र पर हमला है, वर्तमान में जिस तरह के हालात प. बंगाल में बन रहें है जिस तरह वहां भाजपा कार्यकत्र्ताओं एवं नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, कई भाजपा कार्यकत्र्ताओं एवं नेताओं की हत्या कर दी गई है, सरकारी गुंडाराज का विरोध करने वालों को प्रताडित किया जा रहा है। इससे यह सिद्ध हो गया है कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है। ऐसी स्थिति में वहां तत्काल राष्ट्रपतिशासन ही एकमात्र विकल्प दिख रहा है।। ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त किये जाने की आवश्यकता है।

 

LEAVE A REPLY