पटना पहुंचा अटलजी का अस्थि कलश

1342
0
SHARE

संवाददाता.पटना.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का अस्थि कलश लेकर बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे.अगले तीन दिनों तक अस्थि कलश को रथ पर सजा कर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया जाएगा और राज्य की सभी प्रमुख नदियों में अस्थि कलश को प्रवाहित कर दिया जाएगा.

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश अध्यक्ष श्री राय को अस्थि कलश सौंपा और केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे व राज्य के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा के साथ वे पटना पहुंचे.पटना एयर पोर्ट से अस्थि कलश को प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाया गया.बड़ी संख्या में भाजपा के नेता-कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे और अस्थि कलश को पार्टी कार्यालय लाया गया.पार्टी कार्यालय में अटलजी के अस्थि कलश को दर्शनार्थ रखा गया है.

अस्थि कलश के बिहार भ्रमण के लिए रथ तैयार किया गया है जिसमें अटलजी की तस्वीरों के साथ उनकी कविताएं लिखी हैं.प्रदेश भाजपा कार्यालय को भी अटलजी की तस्वीरों से पाट दिया गया है.

LEAVE A REPLY