अश्विनी चौबे शनिवार को पटना में कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा

732
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शनिवार को पटना एम्स सहित अन्य अस्पतालों का भ्रमण करेंगे। कोरोना की मौजूदा स्थिति व भविष्य की तैयारी के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे शुक्रवार को एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे।

वे एक दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में भाग लेंगे। इसके  साथ ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के निदेशक एवं अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई करेंगे। डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर उनका अनुभव जानेंगे।

 

LEAVE A REPLY