बलात्कार मामले में आसाराम को उम्रकैद

1202
0
SHARE

जोधपुर (राजस्थान). राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी एससी/एसटी विशेष अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। विशेष कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम के अलावा मामले में दोषी शिल्पी और शरदचंद्र को 20-20 साल की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने मामले से शिवा और प्रकाश को बरी कर दिया। कोर्ट का फैसला सुनने के बाद आसाराम सिर पकड़कर रोने लगा। इसके बाद उसे जेल की बैरक नंबर दो में भेज दिया गया।

बुधवार को दोषी करार दिए जाने के बाद सजा के बिन्दु पर दोनों पक्षों के बीच अदालत में लंबे समय तक बहस हुई, जिसमें आसाराम के वकील ने जज से उनके मुवक्किल को कम से कम सजा दिए जाने की मांग की थी। आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बीते चार साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं।

आसाराम की सजा के ऐलान के बाद उनकी प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा, ’मीडिया ट्रायल के बाद उन्होंने (आसाराम ने) इतने झटके खा लिए है कि अब झटके भी उनसे झटकने लगे हैं.’ उन्होंने कहा, विशेष कोर्ट के फैसले को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

LEAVE A REPLY