देश के अभिभावक के रूप में प्रधानमंत्री को हर व्यक्ति की है फिक्र- नंदकिशोर

631
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ देश के अभिभावक भी हैं। उन्हें देश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य और हर बच्चे की बेहतर परवरिश की फिक्र है।
श्री यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने इस महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा की घोषणा की। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता/ छात्रवृति दी जाएगी। कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर 10 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी।यह सहयोग बेसहारा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के साथ सबल व्यक्ति के रूप में विकसित करेगा।यह मदद ‘पीएम केयर्स’ से दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि वास्तव में ‘पीएम केयर्स’ इस आपदा में देशवासियों के लिए एक बड़ा संबल के रूप में काम कर रहा है। चाहे अस्पतालों को वेंटिलेटर उपलब्ध कराना या दूसरे मेडिकल उपकरण। ‘पीएम केयर्स ‘ इस आपदा में बढ़- चढ़ कर काम कर रहा है।

 

LEAVE A REPLY