संवाददाता.पटना.जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित पाटलिपुत्र महोत्सव का सांस्कृतिक मंच जहां पहले दिन लोकगीत और लोकनृत्य से गुलजार रहा, वहीं महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने भक्ति की गंगा बहाई। देवीपद चौधरी मिलर हाई स्कूल में आयोजित इस महोत्सव में बिहार के धरोहर,हस्तकला और नए उद्यमों की प्रदर्शनी को पटना वासी खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही बिहार के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद भी उठा रहे हैं।
कई सामाजिक संगठनों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दहेज की समाप्ति एवं बेटियों को पढ़ाने का संदेश भी दिया । संध्याकालीन कार्यक्रम में बिहार की प्रसिद्ध गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत, भजन गायक हरिशंकर वर्मा और राकेश कुमार के द्वारा गाए गए भक्ति गीतों और भजनों से गुलजार हुआ। डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने जगदंबा घर में दियारा बार आईनी हे, मैया के चरण पखार अईनी हे, जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम, गंगा जी से पनिया मंगाइब चौका पुराईव हो, झुलेली झुलनवा मैया, लाली चुनरिया शोभे हो शोभे लाली टिकुलिया, झूला लागल बा निमिया के डार झुलेली माई झूम झूम के, अरे रामा गोकुल का रहने वाला कन्हैया बड़ा रारि ये हरि सहित अनेक लोकप्रिय भजन और भक्ति गीत गाकर पूरे महोत्सव को भक्तिमय कर दिया।
वहीं राकेश कुमार ने बाजे मुरलिया बाजे, बोले पिंजरे का तोता राम, दुर गगन के पार है पंछी और चदरिया झीनी रे झीनी गाकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोहा । वरिष्ठ गायक हरि शंकर वर्मा ने भी अनेक प्रसिद्ध भजन गाये जिसे श्रोताओं ने खूब पसंद किया। जनता दल यू के उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पाटलिपुत्र महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय खंडेलिया, राजीव अग्रवाल, अमृता सिंह, सुनीता सिंह, पल्लवी सिन्हा, विकास कमलिया, राजेश सुरेका, विकास अग्रवाल, अभिषेक लोहिया, विक्रम बंका, अनूप अग्रवाल, गुरविंदर पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया और प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता सिंह एवं सुनीता सिंह ने सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में नीतू कुमारी नवगीत के साथ हारमोनियम पर राकेश कुमार, नाल पर मनोज कुमार सुमन, तबला पर अजय सिंह, कैसियो पर सुजीत कुमार, बांसुरी पर विष्णु थापा और पैड पर संतोष कुमार ने संगत किया ।