शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण में “उन्नयन” के योगदान की हुई सराहना

1138
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.मुरौल जैसे ग्रामीण अंचल में नई पीढ़ी के शैक्षणिक मार्गदर्शन एवं पर्यावरण संरक्षण में “उन्नयन ” के द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है।यह हमें अपने सामाजिक दायित्व का बोध कराता है। उन्नयन के द्वारा आयोजित  निःशुल्क साप्ताहिक टेस्ट सीरीज सह मार्गदर्शन कार्यशाला व सम्मान समारोह में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने उक्त बातें कही।

उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार अभ्यास एवं योजनाबद्ध अध्ययन से ही  सफलता  मिलती है। मध्य विद्यालय मुरौल अयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किया गया मेहनत कभी बेकार नही जाता। उन्होंने शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उन्नयन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में साइकिल से भारत के प्रमुख शहीदों से जुड़े स्थलों का भ्रमण कर लौटे शहीद यादगार समिति के सोहनलाल आजाद को भी सम्मानित किया गया।  उनके जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि नई पीढ़ी में देश प्रेम का भाव जगाने में सोहन लाल आजाद का प्रयास जरूर सफल होगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अध्यापक संजीव कुमार रत्नाकर ने कहा कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए युवाओं को आगे आना होगा।  संयोजक ब्रजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूरी एवं किताबों से लगाव बढ़ाने को कहा। 

शहीद यादगार समिति के सोहनलाल आजाद ने कहा की नई पीढ़ी में देश प्रेम की भावना को जगाना जरूरी है तथा आजादी की लड़ाई में शहीद हुए महापुरुषों के बारे में भी उन्हें बताना आवश्यक है।  इस अवसर पर “उन्नयन” के सहयोग से विद्यालय परिसर  में पौधारोपण भी किया गया।

टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी   ब्रजेशकुमार, छोटू कुमार, सुभाष, सुमित व साजन कुमार   को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा सम्मानित भी  किया गया। कार्यक्रम का संचालन लालबाबू सिंह ने किया।कार्यक्रम में उन्नयन के सदस्य राजेश कुमार ,राकेश कुमार ,देवेंद्र कुमार ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार समेत काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY