बिहटा में बनेगा एपरल और टेक्सटाइल पार्क-उपमुख्यमंत्री

1171
0
SHARE

संवाददाता.पटना.ज्ञानभवन में बिहार गारमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंट मेला के उदघाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने एपरल और टेक्सटाइल पार्क के लिए बिहटा में 115 एकड़ जमीन अधिसूचित की है।बिहार की नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत राज्य सरकार ने वस्त्र निर्माण, टेक्सटाइल, लेदर, आईटी और फुड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

उन्हेंने कहा कि निवेशकों को जमीन के निबंधन और कन्वर्जन में जहां 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी वहीं बैंक ऋण के ब्याज पर सरकार 10 प्रतिशत अनुदान देगी। इसके अलावा सरकार एसजीएसटी की 100 प्रतिशत पुनर्भुगतान, ईपीएफ और ईएसआई की 50 प्रतिशत राशि तथा बिहार के लोगों को रोजगार देने पर प्रशिक्षण के लिए प्रति कर्मचारी 20 हजार रुपये का अनुदान देगी। जीएसटी के अन्तर्गत कम्पोजिशन स्कीम में शामिल उत्पादकों को अब एक करोड़ तक के टर्न ओवर पर 2 प्रतिशत की जगह मात्र 1 प्रतिशत ही कर देना होगा।

रेडीमेड वस्त्र निर्माताओ से बिहार में निवेश करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावना है। मुम्बई, बंगलुरू और त्रिपुरा सहित देश की अन्य जगहों पर रेडीमेड वस्त्र उद्योग में काम करने वाले 90 प्रतिशत मजदूर बिहार के ही होते हैं।पटना भी रेडीमेड गारमेंट के हब के रूप में विकसित हो सकता है।

 

LEAVE A REPLY