एक और बालू माफिया ने खरीदे राबड़ी के पांच फ्लैट्स-मोदी

909
0
SHARE

20882173_1631894270178307_732145397189228838_n

अभिजीत पाण्डेय.पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू परिवार की संपत्तियों के खुलासे का क्रम जारी रखते हुए एक और धमाका किया है.उन्होंने बताया कि एक और बालू माफिया ने राबड़ी देवी के पांच फ्लैट्स खरीदे.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री मोदी ने बताया कि लालू परिवार के संरक्षण में पलने वाले बालू माफिया सुभाष यादव जिसने 13 जून, 2017 को 1 करोड़ 72 लाख में राबड़ी देवी के 3 फ्लैट खरीदे थे, अवैध बालू खनन के मामले में फरार है. एक अन्य बालू माफिया संदेश के राजद विधायक अरूण यादव ने भी 13 जून, 2017 को मरछिया देवी काम्लेक्स में राबड़ी देवी के 5 फ्लैट एक ही दिन में खरीद लिया.

मोदी के आनुसार अरूण यादव के पुत्र राजेश कुमार रंजन एवं दीपू कुमार तथा पत्नी श्रीमती किरण देवी ने 2 करोड़ 56 लाख के काला धन का इस्तेमाल कर 87 लाख 50 हजार प्रति फ्लैट की दर से 5 फ्लैट खरीद लिया.यानि 13 जून, 2017 को दो बालू माफिया सुभाष यादव एवं अरूण यादव ने कुल 8 फ्लैट 3 करोड़ 28 लाख में खरीद लिया.अरूण यादव ने बालू की अवैध कमाई से अर्जित पैसों को अपनी कम्पनी Kiran Durga Contractors Pvt. Ltd.  अगियांव,  भोजपुर के माध्यम से एक ही दिन 5 फ्लैट खरीदने में इस्तेमाल किया.

सुशील मोदी ने बताया कि अरूण यादव ने ‘किरण दुर्गा कं0’ का इस्तेमाल कर 10 महेन्द्र ट्रेक्टर, 2 जे0सी0बी0 मशीन, 2 PORLEN मशीन खरीदने का काम किया जिसका इस्तेमाल सुभाष यादव की Broadson Construction, वंशीघर Construction  एवं मोर मुकुट कम्पनी के अवैध खनन में इस्तेमाल होता था. अरूण यादव ने 24 लाख 31 हजार में कम्पनी के नाम से PAJERO SPORTS CAR 2015 में खरीदने का काम किया. इस 24 लाख की Sports Car के Bank agreement में बालू माफिया सुभाष यादव ने गवाह के नाते हस्ताक्षर किया है.

अरूण यादव से लालू की प्रगाढ़ता का पता इसी से चलता है कि 2015 के विधान सभा चुनाव में 2 बार के विधायक विजेन्द्र यादव का टिकट काटकर अरूण यादव को टिकट दिया गया.बुधवार की रात गिरफ्तार कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि संदेश विधायक अरूण यादव से उसने हथियार खरीदे हैं तथा अरूण यादव के समधी राज नारायण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.मोदी ने सवाल उठाया कि आखिर बालू माफियाओं ने ही क्यों राबड़ी के 8 फ्लैट को एक ही दिन में खरीद लिया?इन बालू माफियाओं ने अवैध खनन के काले पैसे का इस्तेमाल फ्लैट खरीदने में किया है. किसी बालू कम्पनी को 8 फ्लैट खरीदने की आवश्यकता क्यों पड़ गयी? किसी निर्माण कम्पनी को Sports Car खरीदने की आवश्यकता क्यों पड़ गई? बालू माफिया सुभाष यादव फरार है आखिर वह Sports Car की खरीद में गवाह क्यो बने? एक निर्माण कम्पनी ने 10 टैक्टर, 2 पोकलेन, 2 जे0सी0बी0 आखिर क्यों खरीदा?

 

LEAVE A REPLY