एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स की वार्षिक आमसभा

811
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजधानी स्थित बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन हॉल में रविवार को एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स की वार्षिक आमसभा की गई। आमसभा के दौरान स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई, प्राइवेट स्कूलों के समक्ष चुनौतियों, एसोसिएशन को क्रियाशील बनाने के उपाय, सरकार एवं सीबीएसई के बीच समन्वय स्थापित करने एवं शिक्षण में गुणवत्ता लाने के संकल्प समेत अन्य कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें डॉ डी वाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ सी बी सिंह को अध्यक्ष, डॉ राजीव रंजन सिन्हा को महासचिव, ए के नाग को कोषाध्यक्ष, फरहत हसन, अरशद अहमद, डॉ बी प्रियम, डॉ सी बी सिंह, शैलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर सिंह एवं डॉ श्याम नारायण यादव को उपाध्यक्ष चुना गया वहीं एडवर्ड अल्फोंसे, उमा नायर, मो. तारिक खान, डॉ संजय कुमार, अभिषेक सिंह, डॉ नीना कुमार, सुनील कुमार सिंह को सचिव चुना गया। नई कार्यकारिणी गठन के बाद उपस्थित अन्य सदस्यों ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY