आंगनबाड़ी सेविकाओ का धरना-प्रदर्शन

1063
0
SHARE

राजन मिश्रा.बक्सर.बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले बुधवार को बक्सर जिले की तमाम आंगनबाड़ी सेविकाओ ने सरकार से अपनी मॉगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.

जिले में ये धरना-प्रदर्शन केन्द्रीय श्रम संगठनों के आहूत 17  जनवरी को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल के तहत करते हुये इन लोगों ने अपना मॉग पत्र मुख्यालय के माध्यम सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है.

इनकी मांगें है कि आंगनबाड़ी सेविकाओ को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सेविकाओ का निजीकरण नही करने सहित सेवा समाप्ति के बाद 5000 मासिक पेंशन या एकमुश्त 5 लाख रूपये का भुगतान आदि.इस मौके पर हजारों की संख्या मे सेविकाओ की मौजूदगी रही.

LEAVE A REPLY