अमोद कुमार निराला,पंच सरपंच संघ की ओर से होंगें विधान परिषद प्रत्याशी

834
0
SHARE
Panch Sarpanch Union

संवाददाता.हाजीपुर. पंच सरपंच संघ ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला को सर्वसम्मति स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद एमएलसी चुनाव हेतु वैशाली जिला से भावी प्रत्याशी उम्मीदवार घोषित किया है।वैशाली जिला इकाई पंच सरपंच संघ की अति महत्वपूर्ण महाबैठक हाजीपुर कचहरी मैदान कला मंच पर जिलाध्यक्ष ई प्रेम कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी 16 प्रखंड एवं जिला के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित 100 से अधिक निर्वाचित पंचायत ग्राम कचहरी जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने कहा कि अंतिम सांस तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने हेतु पंचायती राज व्यवस्था शत-प्रतिशत जमीन पर लाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा। वैशाली जिलास्तरीय  कमिटी 51 सदस्यीय होंगी जिसमें 25 पदाधिकारी बनाए गए शेष मनोनयन हेतु जिलाध्यक्ष को अधिकृत किया गया।
बैठक में निर्णय लिया कि जब तक पंचायती राज विभाग का दिशानिर्देश पत्र नहीं मिलता तब तक सरपंच उपसरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता संचालित होगा। विकासात्मक कार्यों में पंच सरपंच उपसरपंच की भागीदारी सुनिश्चित हो, न्याय मित्र, सचिवो का सभी कार्य दिवस पर उपस्थिति अनिवार्य रहेगा। ग्राम रक्षा दल सदस्यों की अनुशंसा सरपंच जी करेंगे।
शासन प्रशासन से यह मांग की गई कि अविलंब संविधान का सम्मान कर पंचायत की स्वतंत्रता सहभागिता सहयोग सुनिश्चित करें।वैठक पश्चात् संघ शिष्टमंडल पूलिस अधिक्षक वैशाली से मुलाकात वार्ता की उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच एवं पंच परमेश्वर को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। वहीं जिला पंचायत राज कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठे कर्मी गणों की उपेक्षा पूर्ण रवैया हेतु गहरा दुख व्यक्त किया।
बैठक में राजेंद्र सिंह, नागेश्वर प्रसाद यादव, वशिष्ठ कुमार निषाद, रीता देवी,मनोहर कुमकुम शर्मा, देवेन्द्र चौधरी,भूषण राय, अरविंद पासवान, भूपेंद्र मेहता, रामजन्म पाण्डेय, विद्या नन्द सिंह,राम औतार पासवान, राजेंद्र राय, मोहन मिश्र, अनिल राय, मोहम्मद अकरम, रिक्की रानी,रूनी देबी सहीत सैकड़ों प्रबुद्ध जन जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य प्रवक्ता दिलीप पासवान ने किया।

 

LEAVE A REPLY