दानापुर में मनायी गयी अंबेडकर जयंती

1150
0
SHARE

मधुकर.दानापुर.दानापुर रेल मंडल कार्यालय में डॉ.भीम राव अंबेड्कर की 61वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया | जिसमें मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जली दी गई।

अपने संबोधन में डीआरएम ने कहा कि डॉ.आंबेडकर का कहना था शिक्षित बनो,संगठित हो फिर अपने हक़ के लिए संघर्ष करो | इसमें सबसे मुख्य बातें है शिक्षा  का ग्रहण करना। जब आप शिक्षित होगें, तो सारी समस्याओं का समाधान भी हो जायेगा |

इस अवसर पर एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी एवं अरविन्द कुमार रजक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा एस सी एसटी एशोसिएशन के आर.एन.पासवान, सियाशरण पासवान, इसीआरकेयू के  एस.के.मंडल तथा ओबीसी एसोसिएशन के अश्विनी कुमार आदि मौजुद थे ।कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार,मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया।

LEAVE A REPLY