शराबबंदी में भूतों ने भी किया शराब से तौबा

1060
0
SHARE

अभिजीत पाण्डेय.पटना.बिहार में नीतीश सरकार ने शराबबंदी से संबंधित सख्त कानून लागू कर रखा है.शराबियों को या तो शराब छोड़नी पड़ी या बिहार से बाहर जाकर शौक पूरा करना पड़ता है.शराबबंदी से यहां के भूत भी सुधर गए हैं जो बिना शराब तांत्रिकों का कहना नहीं मानते थे.यूं कहें कि भूतों ने भी शराब से तौबा कर लिया है.

रोहतास जिले के संझौली स्थित घिन्हू ब्रम्ह स्थान में हर वर्ष नवरात्रि के मौके पर भूतों का मेला लगता है.इस दौरान तांत्रिक लोगों पर सवार भूतों को भगाते हैं.कहते हैं यह भूतहा मेला लगभग 250 वर्ष पुराना है.दूर-दूर से लोग भूत झरवाने यहां के तांत्रिकों के पास आते रहे हैं.भूतों को भगाने के लिए अन्य सामग्रियों के साथ साथ तांत्रिकों द्वारा शराब भी मंगाए जाते थे.

जबसे बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ हैं तब से बिना शराब भूत भगाने का तांत्रिकों द्वारा ठेका लिया जाने लगा है और भूत भी बिना शराब ग्रहण किए तांत्रिकों का कहना मानने लगे हैं.शराब की जगह भूतों को गुलाब जल पेश किया जाने लगा है.नीतीश सरकार का शराबबंदी कानून का असर भूतों पर भी पड़ा है.

LEAVE A REPLY