आखिर अध्यक्ष पद से हटाए गए अशोक चौधरी

1235
0
SHARE

अभिजीत पाण्डेय.पटना.आखिर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से अशोक चौधरी की विदाई हो गई.पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी की गाज चौधरी पर गिरी.कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने अशोक चौधरी को हटाने का फैसला लिया जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया.

चौधरी पर आंतरिक गुटबाजी का आरोप था.हाल में चौधरी ने सार्वजनिक बयान दिया था कि आलाकमान मामले को लटकाने के बजाए शीघ्र फैसला ले.चौधरी ने यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ केन्द्रीय नेता बिहार कांग्रेस में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं और उन्हें जबरन हटाने की साजिश कर रहे हैं.

राजनीतिक गलियारे में गंभीर चर्चा थी कि कांग्रेस के 27 में से 18 विधायक जदयू नेतृत्व के संपर्क में हैं जो कभी भी पाला बदल सकते हैं.और इस पूरे प्रकरण में अशोक चौधरी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही थी.इसके बाद ही आलाकमान बिहार मामले में सिरियस हुआ.

LEAVE A REPLY