वर्ष 2022-23 में पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियां

327
0
SHARE
East Central Railway

संवाददाता.हाजीपुर. वित्तीय वर्ष 2022-23 पूर्व मध्य रेल के लिए उपलब्धियों से भरा रहा । इस दौरान पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान, यात्री यातायात एवं लदान से प्राप्त आय, स्क्रैप निष्पादन आदि के क्षेत्र में कई नये रिकॉर्ड बनाए गए हैं ।
जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्व मध्य रेल की कुछ मुख्य उपलब्धियां का विवरण निम्नानुसार है –
माल लदान  – पूर्व मध्य रेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 179 मीलियन टन माल का लदान किया गया है जो किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा किया गया सर्वाधिक माल लदान है । पिछला सर्वाधिक माल लदान 167 मीलियन टन था जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया गया था ।
माल लदान से प्राप्त आय  – वित्तीय वर्ष 2022-23 में माल लदान से कुल 22,601 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है । यह भी किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान से प्राप्त सर्वाधिक आय है । पिछला सर्वाधिक माल लदान से प्राप्त आय 19,327 करोड़ था जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त किया गया था ।
यात्री यातायात से प्राप्त आय  – वित्तीय वर्ष 2022-23 में यात्री यातायात से कुल 3583 करोड़ का आय प्राप्त हुआ है । यह भी किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री यातायात से प्राप्त सर्वाधिक आय है । पिछला सर्वाधिक यात्री यातायात से प्राप्त आय 2948 करोड़ था जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में किया गया था ।
टिकट जांच से प्राप्त आय – वित्तीय वर्ष 2022-23 में टिकट जांच से दंडस्वरूप कुल 238 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ । यह भी किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा टिकट जांच से दंडस्वरूप प्राप्त सर्वाधिक आय है । पिछला सर्वाधिक टिकट जांच से दंडस्वरूप प्राप्त आय 184 करोड़ था जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त किया गया था ।
सकल प्रारंभिक आय  – वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्व मध्य रेल को सकल प्रारंभिक आय के रूप में कुल 26,770 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है । यह भी किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राप्त सर्वाधिक सकल प्रारंभिक आय है । पिछला सर्वाधिक सकल प्रारंभिक आय 22,281 करोड़ था जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त किया गया था ।
स्क्रैप निष्पादन – वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 240 करोड़ रुपये की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक का स्क्रैप बिक्री करते हुए 343.19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है । विदित हो कि पूर्व मध्य रेल का किसी एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्क्रैप निष्पादन वित्तीय वर्ष 2019-20 में 307 करोड़ रुपया था  ।

 

LEAVE A REPLY