संवाददाता.खगौल. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से हो रही भयानक मौत के बीच ,मंगलवार को पूर्व मध्य रेल मंडल दानापुर मुख्यालय स्थित दानापुर स्टेशन पर ट्रेन में एक आशा की किरण के साथ एक नई जिन्दगी के रूप में बच्चे की किलकारी गूंजी | सूरत से सीतामढ़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जा रही एक महिला ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर बच्चे को जन्म दियी |
पूर्व सूचना पर दानापुर स्टेशन पर स्थानीय रेल मंडल अस्पताल की मेडिकल टीम ने डॉ.हक़ के देखरेख में ,बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी करवाई है। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है | बताया जाता है कि आरा के पास ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम के लिए , दनापुर कंट्रोल रूम में खबर की गई | इस के बाद डॉक्टरों की टीम ने दनापुर स्टेशन पर पहुँच कर पूरी टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम मिनाज खातून बताया जाता है और उसके पति का नाम असलम अंसारी है | असलम अंसारी ने पत्नी के प्रसव पीड़ा की सूचना तत्काल रेल प्रशासन दी, जिसके बाद दानापुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में ही दानापुर स्टेशन पर लगे मेडिकल टीम ने सुरक्षित डिलीवरी कराई है। इस में सक्रियता दीखते हुए डॉक्टरों की टीम ने अपनी डियूटी को बखूबी निभाया | बच्चे की माँ और पिता , चल रहे रमजान में बच्चे को पा कर काफी खुश है,और इस के लिए इसे अल्ला का प्रसाद मान रही है |