खास समुदाय है मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के दोषी- भरत मिश्रा

1217
0
SHARE

राजन मिश्रा.बक्सर.डुमरॉव अनुमंडल के अन्तर्गत आनेवाले नंदन गांव में  सात योजना कार्यो की समीक्षा करने पहुँचे मुख्यमंत्री के काफिले पर हुये के हमले को ले सभी की राय सामने आने लगी है. इस मामले में जदयू के राज्य सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य भरत मिश्रा ने कहा है कि एक खास समुदाय के द्वारा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर जिस प्रकार से घिनौनी एवं कायरता पूर्ण हमला किया गया उससे लोकतंत्र शर्मसार हुआ है.

उन्होंने कहा कि लोक तंत्र में विरोध भी हो विरोधी भी हो तब जाकर असली लोकतंत्र की पहचान होती है. लेकिन विरोध करने का भी एक तरीका व सीमा होनी चाहिए और मर्यादा भी बनी रहनी चाहिए.पत्रकारों से बातचीत में श्री मिश्रा ने कहा कि जो भी घटना हुई इस घटना की मैं कडे शब्दों में निंदा करता हूँ और उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूँ. दोषी सामने आने चाहिये और कठोर कारवाई होनी चाहिए.

 

LEAVE A REPLY