पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री राजा पीटर एनआईए की रिमांड पर

1484
0
SHARE

हिमांशु शेखर.रांची. झारखंड के पूर्व मंत्री और तमाड़ के विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने सोमवार को पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को रांची स्थित एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया। एनआईए के विशेष न्यायाधीश दिवाकर पांडेय की कोर्ट में पेशी के बाद एनआईए ने राजा पीटर को 15 अक्तूबर तक के लिए रिमांड पर ले लिया।      उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुण्डा हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए की टीम ने कल राजा पीटर को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले एनआईए ने कल इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में  एएसआई  शेषनाथ सिंह को गिरफ्तार किया था। शेषनाथ सिंह पर आरोप है कि वह रमेश सिंह मुण्डा का अंगरक्षक रहते हुए उनकी हर गतिविधियों की जानकारी उग्रवादियों को देता था। वह भी 15 अक्तूबर तक एनआईए की हिरासत में है। एनआईए की टीम ने कल राजा पीटर के अलग-अलग ठिकानों की तलाशी भी ली थी।

यहां याद दिला दें कि राजा पीटर वही शख्स है, जिसने तमाड़ विधानसभा चुनाव में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को पराजित कर काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस हार के बाद ही मुख्यमंत्री पद से शिबू सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था।

LEAVE A REPLY