भगवान गणेश देंगे बीए की परीक्षा ?

1402
0
SHARE

अभिजीत पाण्डेय.पटना.अब यह भी संभव है बिहार में.दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विवि के बीए(पार्ट-1) की परीक्षा में भगवान गणेश भी शामिल होंगे.उनकी तस्वीर और नाम के साथ एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

दरअसल,विवि प्रशासन की घोर लापरवाही से ऐसा हुआ है.कृष्ण कुमार राय नामक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में उसके स्थान पर भगवान गणेश की तस्वीर लगी है.परीक्षार्थी के हस्ताक्षर वाले स्थान पर गणेश लिखा है.कृष्ण कुमार राय एडमिट कार्ड में सुधार के लिए विवि का चक्कर लगा रहा है.पांच दिनों बाद ही परीक्षा शुरू होगी.

विवि के परीक्षा नियंत्रक कुलानंद यादव ने विवि की गलती से पल्ला झाड़ते हुए इसे साइबर कैफे की गलती बताया है.ऑन लाईन फॉर्म भरने में अगर साईबर वाले की गलती हो भी गई तो यह सवाल उठता है कि विवि के परीक्षा विभाग द्वारा दस्तावेज की जांच कैसे की गई.

LEAVE A REPLY