अभिजीत पाण्डेय.पटना.महागठबंधन से एनडीए में आते ही नीतीश कुमार के सोचने-बोलने का अंदाज बदल गया है.अब वे गो-रक्षा को भी महत्व देने लगे हैं.सोमवार को पर्यावरण सुरक्षा पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गाय दूध दे या न दे,उसे बचाया जाएगा.गायों के गोबर व गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाएगा.राज्य में जैविक खेती पर जोर दिया जाएगा.
वीर कुंवर सिंह पार्क में वृक्ष सुरक्षा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने पेड़ को राखी बांधा.साथ में उपमुख्यमंत्री सह वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे.इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2011 से ही वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है.झारखंड बनने के बाद हरित क्षेत्र मात्र 9 प्रतिशत से भी कम हो गया था.विचार विमर्श किया गया कि कितना बढाया जा सकता है.विशेषज्ञों ने बताया कि 17 प्रतिशत तक विस्तार किया जा सकता है.इसके बाद 2017 तक 15 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया. आज हमलोग इस लक्ष्य तक लगभग पहुंच चुके हैं.24 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.