धर्म, इतिहास और पुरातत्व का अदभुत संगम स्थल इटखोरी,चतरा जिले का महत्वपूर्ण स्थान है.रामायण काल से लेकर महाभारत काल का जुड़ाव इस स्थान से है.मगध के प्रसिद्ध तांत्रिक भैरवनाथ के तंत्र साधना का केन्द्र माना जाता है.जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर का यह जन्मस्थान है.158 एकड़ में फैले विशाल मंदिर परिसर को पर्यटन व पुरातत्विक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है.