बिहार एक झलक

10845
0
SHARE

bihar-district-map-hashpro2

बंगाल से अलग होकर 1912 में बिहार, भारत का एक स्वतंत्र राज्य बना.1936 में बिहार का विभाजन हुआ और इससे उड़ीसा को अलग कर उसे अलग राज्य बनाया गया.पुन: वर्ष 2000 में बिहार का विभाजन हुआ और झारखंड राज्य अस्तित्व में आया.बिहार की आबादी 10,40,99,452(2011 जनगणना) है जिसमें 5,42,78,157 पुरूष व 4,98,21,295 महिलाओं की संख्या है.बिहार में 38 जिले,101 अनुमंडल और 534 प्रखंड है.यहां से 40 लोकसभा व 16 राज्यसभा की सीटें हैं.बिहार विधानसभा में 243 और विधान परिषद में 75 सदस्य होते हैं.नदियों व जल की बहुलता वाले इस राज्य की मुख्य फसलें,चावल,गेहूं,मक्का,चना,गन्ना,जूट आदि है तो पायराइट,बॉक्साइट,टिन,अबरख आदि प्रमुख खनिज है.

LEAVE A REPLY