संवाददाता.पटना.जियो के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को देखकर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने सवाल उठाया कि गरीब डाटा खाएगा कि आटा. लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब डाटा सस्ता और आटा महंगा हो गया है. क्या प्रधानमंत्री ऐसे बदलेंगे देश?लालू ने इस आशय की टिप्पणी ट्विट की है.
कॉल ड्रॉप पर लालू प्रसाद ने कहा कि यह समस्या कौन सुलझाएगा. साथ ही आम लोगों को सावधान करते हुए कहा कि जियो या मरो ये उन्होंने कह दियो.
जब रिलायंस जियो का लॉंचिंग हो रहा था तो समारोह में मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को डेडिकेटेड है. अगले दिन सभी अखबारों में विज्ञापन निकला था उसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी हुई थी. इस तस्वीर को भी लालू प्रसाद ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है.