रेल सेवा पुरस्कार-2024 से सम्मानित हुए पूमरे के अधिकारी-कर्मचारी भी

31
0
SHARE
East Central Railway

संवाददाता.दिल्ली. रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी तथा चार कर्मचारी सहित भारतीय रेल के कुल 101 समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेल सेवा में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया।
विगत 21 दिसंबर, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में रेल मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर जोनल रेलवे,प्रोडक्शन यूनिट को शील्ड भी प्रदान किया। माननीय रेल मंत्री द्वारा इस वर्ष सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन शील्ड पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे एवं दक्षिण मध्य रेलवे को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया । पूर्व मध्य रेल की ओर से रेल मंत्री से यह शील्ड महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने प्राप्त किया ।
इस अवसर पर रेल मंत्री ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके असाधारण कार्यों और प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने पिछले एक दशक में भारतीय रेल में हुई परिवर्तनकारी प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत, नमो भारत और माल ढुलाई गलियारों जैसी परियोजनाओं ने रफ्तार पकड़ी है। कवच सुरक्षा प्रणाली को बड़े पैमाने पर लागू किया गया है। श्री वैष्णव ने स्टेशन पुनर्विकास में उल्लेखनीय प्रगति, गंभीर दुर्घटनाओं के मामलों में पर्याप्त कमी (345 से 90 तक) और शिकायतों से मुक्त कुशल भर्ती प्रक्रिया, 1.5 लाख पदों को भरने को रेखांकित किया।
धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अन्जय तिवारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ड्राइंग एंड डिजाइन) कुंज बिहार लाल तथा लेखा सहायक प्रवीण रंजन, सोनपुर मंडल में प्वाइंट्समैन पद पर कार्यरत श्याम सुंदर प्रसाद तथा सीनियर कॉमर्शियल एवं रिजर्वेशन क्लर्क (सीसी) संजीव कुमार को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया ।

LEAVE A REPLY