बीज वितरण में लापरवाही पर डीएम की कार्रवाई

17
0
SHARE
DM

संवाददाता.अरवल. कृषि विभाग अन्तर्गत यांत्रिकीकरण योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने एवं किसानों को बीज एवं उर्वरक वितरण में लापरवाही के मद्देनजर डीएम ने कार्रवाई की है. जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, अरवल से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है.
जिला पदाधिकारी, अरवल कुमार गौरव द्वारा जानकारी दी गई कि आये दिन फरियादियों द्वारा जनता दरबार एवं अन्य माध्यमों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अरवल जिला अन्तर्गत बीज वितरण एवं उर्वरक बिक्री में अनियमितता बरती जा रही है. इस हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी एवं कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया था. परन्तु कृषि विभाग द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने एवं अपने कार्यों में लापरवाही एवं उदासिनता बरते जाने निमित उक्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई.

LEAVE A REPLY