युवा केवल नौकरी की तलाश ना करें बल्कि दूसरो को नौकरी प्रदान करें- गंगा प्रसाद

402
0
SHARE
Ganga Prasad

गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के 10वें स्थापना दिवस पर सफल छात्र व उनकी माताएं सम्मानित
संवाददाता.पटना.गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के 10वें स्थापना दिवस समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि हमारे युवा केवल डिग्री हासिल कर नौकरी की तलाश ना करें बल्कि दूसरो को नौकरी प्रदान करें।
रविवार को अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में संघ लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डीके अग्रवाल ने कहाकि सिविल सर्विसेज की तैयारी को लेकर प्रतिभागियों में यह भ्रम की स्थिति रही है कि सफलता के लिए अंग्रेजी माध्यम का होना जरूरी है, जबकि ऐसा नहीं है। सच्चाई यह है कि यूपीएससी में सफलता के लिए भाषा कभी बाधक नहीं बनती। भाषा ज्ञान प्रकट करने का सिर्फ माध्यम है न कि उसका मापन।
    गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के 10 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आरबी सिंह, ब्रिगेडियर एके सिंह, कर्नल मनमोहन ठाकुर, पटना हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद, समाजसेवी पद्मश्री सुधा बर्गीज समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर आईएएस गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि बैड लक कुछ नहीं होता। माता पिता अगर साथ हैं तो सब गुड लक है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरी शिद्दत से पाने के लिए जुट जाइए आप जरूर सफल होंगे। यदि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ईमानदारी पूर्वक प्रयास करें। आपका यह प्रयास सफलता जरूर दिलाएगा।
इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। संस्था द्धारा संचालित अभियान-40 (आईएएस) के 66वीं बीपीएससी टॉपर दीपक कुमार (डीएसपी) को दुलरा देवी स्मारक प्रतिभा सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया और उनकी माता जी ललिता देवी को फलों से तौलकर मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। देशभर में ऐसा इकलौता उदाहरण है जब सफल छात्र के माता को इस तरह सम्मानित किया गया।
प्रो. (डॉ.) रास बिहारी प्रसाद सिंह, पूर्व वीसी, पटना वि.वि., पटना को गौतम बुद्धा राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार-2022,  आईजीआईएमएस के उपनिदेशक डॉ. मनीष मंडल को गौतम बुद्धा राष्ट्रीय स्वास्थ्य पुरस्कार-2022, प्रो. (डॉ.) पूर्णिमा शेखर सिंह, निदेशक, ज्योग्राफिकल स्टडी सेंटर, आर्यभट्ट ज्ञान वि.वि.,पटना को गौतम बुद्धा राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार-2022, पद्मश्री सुधा वर्गीज, संस्थापक, नारी गुंजन को गौतम बुद्धा राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार-2022 और श्री संजय कुमार सिंह (संजय भाई), समाजसेवी, नई दिल्ली को गौतम बुद्धा राष्ट्रीय समाजसेवा पुरस्कार-2022 से सम्मानित सम्मानित किया गया।
गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक बिलास कुमार ने संस्था के दस वर्षो के विभिन्न क्षेत्र में कार्यो का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया। इस मौके पर संस्था के स्मारिका का विमोचन किया गया।
दशकीय वार्षिकोत्सव-सह- सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद मौजूद थे। इस मौके पर सूचना आयुक्त पीसी चौधरी, प्रो. (डॉ.) डी. एन. शर्मा, आईएएस गिरिवर दयाल सिंह, ब्रिग्रेडियर ए.के. सिंह, पूर्व आईआरएस विजय शर्मा, कर्नल मनमोहन ठाकुर, पूर्व बीपीएससी सदस्य राज्यवर्धन शर्मा, प्रो. (डॉ.) आर.एन. दिवाकर, एडीजी पारसनाथ, डीएसपी निगरानी अरुणोदय पाण्डेय, लेखापदाधिकारी बैसुर रहमान अंसारी के साथ संस्था के जुड़े सदस्य और अन्य लोग मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY