गिफ्ट परंपरा बंद होनी चाहिए, मोदी ने लिखा सीएम को पत्र

2250
0
SHARE

Sushil-Kumar-Modi_2

संवाददाता.पटना. सदन में गिफ्ट की परंपरा बंद हो. पूर्वउपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने मांग की कि विधायको को बजट सत्र के दौरान मिलने वाला गिफ्ट की परंपरा को बंद होना चाहिए. एक तरफ राज्य के शिक्षकों को वेतन देने में शिक्षा विभाग असमर्थ है वहीं दूसरी तरफ विधायकों को गिफ्ट दिया जा रहा है. जबकि इस तरह का गिफ्ट का यूज भी नहीं हो पाता है.

सुशील कुमार मोदी ने अपने पत्र में कहा है कि बिहार जैसे गरीब प्रदेश में विधानमंडल के माननीय सदस्यों को विभागों द्वारा उपहार दिये जाने का औचित्य नहीं नहीं है. क्योंकि इसमें सरकार की बड़ी राशि का व्यय होता है. उपहारों की संख्या अत्यधिक होने के कारण सदस्यों द्वारा उनका सम्यक उपयोग भी नहीं किया जाता है.

सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाकर विभिन्न विभागों द्वारा उपहार दिये जाने की परंपरा पर रोक लगाने संबंधी निर्णय लिया जाय ताकि इस मद में व्यय होने वाली राशि का उपयोग राज्य के विकास में हो सके.

LEAVE A REPLY