सुधीर मधुकर.पटना. रेल प्रशासन के सामने वर्षों से खड़ा यक्ष प्रश्न पर रेल ने यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर एक बड़ा फैसला किया है | रेलगाड़ियों में यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किये गए कम्बलों की धुलाई प्रतिदिन करेगी | इस सराहना सभी वर्गों के यात्रियों ने किया है | काफी दिनों से यात्रियों की मांग भी रही थी ,गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाला कम्बल स्वास्थ के लिए ठीक नहीं है| यात्रियों का कहना था कि यात्रा में कई यात्री येसे भी होते हैं जो कई तरह के रोगों के शिकार होते हैं |इस कारण अधिकांश यात्री कम्बल को ओढ़ने के वजाय नीचे बिछा लेते हैं | इस लिये चादर ,तकिया और तौलिया को इस्तेमाल के बाद लिस तरह प्रतिदिन धुलाई की जाती हरेक इस्तेमाल के बाद कम्बलों की भी धुलाई की जाय | ऐसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलगाड़ियों और स्टेशनों की साफ-सफाई पर शुरू से ही ध्यान दे रहे हैं | इस के लिए रेल में साफ-सफाई के लिए अभियान भी चलाये | रेलवे बोर्ड सूत्रों से मिली जाकारी के मुताबिक यह घोषणा इसी कड़ी का एक हिस्सा है|इस से पहले साफ-सफाई को लेकर रेलवे ने फैसला किया है कि ,यात्री अब यात्रा पूरी करने बाद बेड रोळ आने साथ १४० रूपये ले कर घर भी ले जा सकते हैं |सूत्रों का माने तो भविष्य में इस से जुड़े और कई फैसले लेने वाले हैं |