मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता के सामने विपक्ष बेबस-राजीव रंजन

980
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब कहा था कि हर गांव में बिजली पहुंचाएंगे तो विपक्ष ने इस वायदे पर कई सवाल खड़े किये थे ,लेकिन जनता को यकीन था कि नीतीश जी ने कहा है तो निश्चित ही यह संकल्प पूरा होगा .तस्वीर सामने है ,कभी 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बिहार को होती थी ,उसमें भी एक हिस्सा रेलवे एवं दूसरा भाग नेपाल को भी दिया जाता है था .आज राज्य में 5800 मेगावाट की खपत है .शहरों में 24घंटे एवं गांव में 22घंटे हर घर को बिजली मिल रही है .लालटेन युग से बिजली के इस शानदार सफर का श्रेय निस्संदेह दूरदर्शी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही मिलेगा.

श्री प्रसाद ने कहा कि आज राज्य के 96फीसदी इलाके पक्की सड़क से जुड़ गए हैं .सड़क निर्माण के मद में 2005से आजतक एक लाख 400करोड़ रूपए खर्च हुए जबकि लालू जी राबड़ी जीके के 15वर्षीय शासन में इस मद में मात्र 6071करोड़ ही व्यय हुए थे .जिसका लाभ वाहन विक्री में में700गुना बढ़ोत्तरी के रूप में हुआ .वहीँ राज्य के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में भी इसका लाभ मिला.श्री प्रसाद ने कहा कि इसीलिए राजद एवं उसके सहयोगी जितना भी जनता को गुमराह करने की कुचेष्टा करेंगे एन डी ए को उतना ही लाभ होगा .

 

 

LEAVE A REPLY