संवाददाता.पटना. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक द्विजेंद्र पति शर्मा का निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे । वे पिछले कुछ समय से लगातार अस्वस्थ चल रहे थे।
वे अपने पीछे दो पुत्र ,एक पुत्री एवं पौत्र, पौत्रियां आदि छोड़ गए हैं। श्री शर्मा का निधन शिवपुरी स्थित उनके आवास ‘अन्नपूर्णा आनंद निलयन’ में हो गया। उनका दाह संस्कार राजधानी के बांस घाट पर हुआ। स्वर्गीय शर्मा का द्वादश कर्म 29 मई को होगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कई गणमान्य लोगों ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।