पटना में संपन्न हुआ ग्रीन मैराथन

1597
0
SHARE

इशान दत्त.

पटना.पर्यावरण में स्थिरता और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर जीवन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटना में रविवार को एसबीआई ग्रुप द्वारा “ग्रीन मैराथन”  का आयोजन किया गया.
यह ग्रीन मैराथन गांधी मैदान में  शुरू हुआ जिसमें तीन हजार से ज्यादा पटनावासियों ने  भाग लिया. इस मौके पर पटना के कई अधिकारी भी शामिल हुए. ग्रीन मैराथन का  यह दौड़ 5,10 और 21 किलोमीटर का था.
पटना में आयोजित इस मैराथन में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छ और हरित शहर को बढ़ावा देने के लिए  को जैविक टी-शर्ट दिये गये. इसके अलावे 5 किलोमीटर की दौड़ लगाने वाले धावकों को पौधे का बीज भी दिया गया ताकि वो मैराथन खत्म करने के बाद अपने घर में या किसी जगह पर पौधा रोपण कर सकें और उस पौधे की वो बड़े होने तक देखभाल भी करें.
इस आयोजन पर एसबीआई के एजीएम विनय तामंकर ने कहा कि 15 शहरों में एसबीआई ग्रीन मैराथन का तीसरा संस्करण यहां से कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, मुंबई और दिल्ली की यात्रा करेगा. जबकि नौ मैराथन लखनऊ, गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम, बैंगलोर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, चेन्नई, अहमदाबाद और भोपाल में संपन्न हो चुका है।

LEAVE A REPLY