प्रमोद दत्त.
पटना.आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में चल सकता है नोटा का सोंटा.पिछले 2014 के चुनाव में समस्तीपुर और भागलपुर में नोटा का कमाल दिख चुका है.इन सीटों पर जितने वोट नोटा पर पड़े उससे कम वोटों के अंतर से हार-जीत तय हुई.बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 5,80,898 वोट नोटा पर पड़े.
2014 में समस्तीपुर लोकसभा से लोजपा के रामचन्द्र पासवान को 6,872 मतों से जीत मिली और नोटा पर 29,211 मत पड़े. भागलपुर में राजद के बुलो मंडल को 9,485 मतों से जीत हुई और नोटा पर 11,875 मत पड़े.इसी प्रकार तीन सीटों पर नोटा और हार-जीत का अंतर करीबी रहा.मधुबनी में 18,937 वोट नोटा पर पड़े और हार-जीत 20,535 मतों से हुई.बांका में 9,753 वोट नोटा पर पड़े और हार-जीत का अंतर 10,144 का रहा.नालन्दा में नोटा पर 5,452 वोट पड़े और मात्र 9,627 मतों के अंतर से हार-जीत हुई.
सबसे अधिक नोटा वोट वाला क्षेत्र समस्तीपुर रहा जहां सबसे अधिक 29,211 वोट नोटा पर पड़े.इसके बाद बेगूसराय(26,622), खगड़िया(23,868), महाराजगंज (23,404) और सुपौल(21,996) रहा.सबसे कम नोटा वोट वाला क्षेत्र कटिहार रहा जहां मात्र 3,287 वोट नोटा पर पड़े.इसके बाद पाटलिपुत्र(4,678),नालन्दा (5,452),सीतामढी (5,949) और वैशाली (6,021) रहा.