नक्सली और साईबर अपराधियों के खिलाफ चलेगा साझा ऑपरेशन

1008
0
SHARE

संवाददाता.रांची.नक्सलियों और साईबर अपराधियों पर आने वाले दिनों में शिकंजा और अधिक कसने और उन्हें कानून के दायरे में लाने की कवायद और अधिक तेज हो गयी है।पांच राज्यों की पुलिस इस मुहिम में लगी हुई है।

इसी कड़ी में रांची में पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय इंटर स्टेट पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। रांची में हुई इस बैठक में झारखंड सहित ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और बिहार आला पुलिस अधिकारी के अलावा एनआईए, ईडी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईबी व खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश पर हर छह महीने में इंटरस्टेट पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होती है।बैठक में नक्सलवाद, साईबर क्राइम , ड्रग्स माफिया, संगठित अपराध, मानव तस्करी और राज्यों की सीमाओं पर अपराध के खात्में पर चर्चा हुई। योजना और रणनीति बनायी गयी। कहा गया कि इन तत्वों के खिलाफ पांचों राज्यों की पुलिस साझा आपरेशन चलाएगी। नक्सलियों, संगठित अपराध और साइबर अपराधियों के  द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति पर वार करने के मामले पर भी चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY