नीतीश कुमार ने बिहार के लिए रेल मंत्री से मांगा…

1319
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना.बापू सभागार में आयोजित रेलवे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेलमंत्री पीयूष गोयल के मौजूदगी में अपने रेलमंत्री के कार्यकाल का अनुभव सुनाये और कहा काफी समय बाद किसी रेलमंत्री के साथ कार्यक्रम में हम शामिल हुए हैं | हमारा प्रयास होता है,बिहार में जिस काम के लिए हमने जो सपने देखे थे जल्द पूरा हो|

प्रधानमंत्री अटल बिहारी के सरकार में रहे रेलमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तीन महासेतु के निर्माण कार्यों का शिलान्यास खुद अटलजी ने किया और जिस परियोजना को हमने आगे बढाया उनके कार्यकाल में रुका नहीं | मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कोशी पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होना चाहिए | इस पर रेलमंत्री ने भी गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तुरंत पूर्व मध्य के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी से पूछा यह पुल कम से कम कितने दिनों में बन कर पूरा होगा ? महाप्रबंधक ने कहा १० महिना में पूरा हो जायेगा |

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुगलसराय-झाझा रेलखंड के बीच का तीसरी लाईन के रूप में निर्माणाधीन दनियावां-शेखपुरा रेललाईन का कार्य पूरा होने से इस खंड पर पैसेंजर गाड़ियों  के अलावा,खास कर मालगाड़ी का परिचालन होने से मुगलसराय-झाझा रेलखंड पर से गाड़ियों का दवाब कम होगा | वहीं मालगाड़ियों का भी परिचालन वेहतर ढंग से हो सकेगा |उन्होंने कहा कि हाई स्पीड की ट्रेन चलाने के वजाय फिलहाल बुद्धसर्किट टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए सेमी हाईस्पीड की ट्रेन चलाया जाना चाहिये |

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बिहटा हवाई अड्डा का विस्तारीकरण होना है| इस के लिए दानापुर स्टेशन से पश्चिम-उत्तर की करीब १.६ किलोमीटर लम्बा और १५ मीटर रेलवे की जमीन चाहिए, इस के लिए जो भी राशि होगी बिहार सरकार देगी | इस के मिल जाने से एक तो बिहटा हवाई अड्डा निर्माण कार्य में तेजी आएगी वहीं दूसरी ओर इस मार्ग पर सड़क निर्माण हो जाने से आम लोगों को राहत भी मिलेगी |

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना-दीघा के बाद अगर पटनासिटी-पटनाघाट रेलखंड की जमीन की मांग जो उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कर चुके हैं,अगर मिल जाती तो इस घनी आबादी वाले ईलाके में सड़क बन जाने से आम लोगों की परेशानी दूर हो जायेगी |बंद होने के कगार पर जमालपुर इंडियन रेलवे इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीयरिंग ( IRSME ) को लेकर कहा कि, इसे किसी हालत में बंद नहीं होने दिया जाना चाहिए |अगर संभव हो तो इसे रेलवे विश्वविद्यालय बना दिया जाय | इस से कई फायदे रेलवे के साथ-साथ पढाई और नौकरी पाने वालों को होगा |

 

LEAVE A REPLY