भोली भाली लड़की मोबाईल चोर निकली

2438
0
SHARE

मधुकर.पटना.इस लड़की के पहनावा,रहन-सहन और खूबसूरती पर नहीं जाएँ | यह आप को भीख मांगने के नाम पर चुना भी लगा सकती है | इसी तरह की घटना सोमवार को रेलवे लोको कॉलोनी,खगौल के रेल आवास संख्या 578 में दानापुर के विधुत विभाग में काम करने वाले रेलकर्मचारी बी तिर्खी के रेल आवास में मौका पा कर करीब १९ वर्षीय एक लड़की अन्दर घुसी और मोबाईल चोरी कर भाग गयी |

रेलकर्मचारी तिर्खी की पत्नी सपना ने बताया कि हम अकेले घर में थे | काम अन्दर आँगन में कर रही थी इसी बीच,काम ख़त्म कर अन्दर आयी तो देखी मोबाईल नहीं है | बाहर गयी तो आसपास की औरतों ने बताया कि एक ब्लू फ्राक पहने हुई,लड़की आप के घर में घुस कर अभी अभी बाहर गयी है ,खोजबीन के बाद पकड़ी लड़की गई।उस के पास से मोबाईल और पैसे बरामद हुआ है।

बहुत पूछताछ के बाद भी नाम  और पता बता नहीं रही थी ,पूछने पर पुलिस को सिर्फ इतना बोली  कि स्टेशन पर रहती हूं,हमको दानापुर जीआरपी वाले के यहां ले चलिए वही सब जानते हैं हम को | स्थानीय लोगों ने लड़की को पकड़ कर खगौल पुलिस के हवाले कर दिया।

 

LEAVE A REPLY