90 फीसदी को मिलेगा पीएम पैकेज का सर्वाधिक लाभ -उपमुख्यमंत्री

770
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न स्थितियों के मुकाबले के लिए घोषित 1.70 लाख करोड़ के पीएम पैकेज के तहत राज्य के 1.68 करोड़ राशनकार्डधारी परिवारों को अगले 3 माह तक मुफ्त में दोगुना खाद्यान्न, 4.64 करोड़ जन धन खाताधारकों में से महिला खाताधारियों को 3 महीने में 1500 रुपये, 85 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में 3 गैस सिलेंडर व अन्त्योदय अन्न योजना से जुड़े निर्धनतम परिवारों को 210 किग्रा.मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा।

श्री मोदी ने कहा कि राशन कार्डधारी प्रत्येक परिवारों को अगले 3 महीने तक दोगुना खाद्यान्न की आपूर्ति की जायेगी। अन्त्योदय अन्न योजना से जुड़े प्रदेश के निर्धनतम 25 लाख परिवारों को 210 किग्रा. मुफ्त खाद्यान्न 3 महीनों में मिलेंगे। शेष 1.43 करोड़ राशन कार्डधारियों को 30 किग्रात्र अनाज मुफ्त में दिया जायेगा।

इसी प्रकार राज्य के 4.64 करोड़ जनधन खाताधारकों में से जिनमें अधिकांश महिला खाताधारी हैं, को प्रति महीने 500 की दर से 3 महीने में 1500 रुपये मिलेंगे। बिहार के 85 लाख गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के तहत 3 महीने में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।

बिहार में मनरेगा के तहत 32 लाख सक्रिय मजदूर हैं जिन्हें अब अगले वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन की मजदूरी पहले के 177 रु. की जगह 194 रु. यानी 17 रुपये बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे, जिससे लाकडाउन के दौरान उनके रोजगार दिवस की हुई क्षति की काफी हद तक भरपाई हो सकेगी। इस वित्तीय वर्ष में लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये की मजदूरी का भुगतान किया गया है।

राज्य में कार्यरत 9 लाख 25 हजार स्वयं सहायता समूह जिनसे करीब 1 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं को भी पहले के 10 लाख की जगह अब बिना किसी मारगेज के 20 लाख तक का बैंकों से कर्ज मिल सकेगा। 2019-20 में स्वयं सहायता समूहों को 3,300 करोड़ का तथा प्रारंभ से लेकर अब तक 11 हजार करोड़ का ऋण मिला है।

 

 

LEAVE A REPLY