35वां पाटलिपुत्र महोत्सव 2 फरवरी से

1086
0
SHARE

संवाददाता.पटना. सूबे की बहुचर्चित सांस्कृतिक संस्था प्रांगण का 35वां अखिल भारतीय पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव 2020 गामी 2 फरवरी से शुरु हो रहा है। 6 फरवरी तक चलने वाले इस नाट्य समारोह में इस बार नौ मंचीय नाटक और आठ नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति होगी।हर बार की तरह यह नाट्य समारोह इस बार भी पटना के प्रसिद्ध नाट्य परिसर कालिदास रंगालय में होगा।

इस बात की जानकारी एक सास्कृतिक संस्था प्रांगण के सचिव अभय सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी । श्री सिन्हा ने कहा कि समारोह के पहले दिन नौ प्रतिष्ठित सम्मान भी प्रदान किये जाएंगे। लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड के तौर पर दिया जाने वाला पाटलिपुत्र अवार्ड 2020 इसबार जहूर आलम, नैनीताल (उत्तराखंड) और मनोज पटनायक भुवनेश्वर (उड़ीसा) को प्रदान किया जाएगा।इसके अलावा इसबार कला एवं साहित्य प्रेमी अवकास प्राप्त आईएएस जिया लाल आर्य (पटना) को शिवनंदन प्रसाद हर्षबर्द्धन स्मृति सम्मान, लोककला मर्मज्ञ साहित्यकार अवकास प्राप्त आईएएस राजीव कुमार सिंह मुंगेर को अंग कोकिल डा. परमानंद पांडेय स्मृति सम्मान, नाटककार सतीश प्रसाद सिन्हा आरा को डा. चतुर्भुज स्मृति सम्मान, रंगकर्मी, रंगनिर्देशक,फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक बिनोद आनंद मुम्बई को प्यारे मोहन सहाय स्मृति सम्मान, टीवी, लघुफिल्म, विज्ञापन फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुपम श्रीवास्तव दिल्ली को, गिरीश रंजन स्मृति सम्मान, रंगकर्मी सह निर्देशक अरविन्द अक्कू पटना को, अरुण सिन्हा स्मृति सम्मान एवं नृत्यागना सह नृत्यगुरु प्रतिभा सिंह को नृत्याचार्य गौतम घोष स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा।

श्री सिन्हा ने बताया कि इस समारोह के आयोजन में संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार , केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी,नईदिल्ली, पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकत्ता औरकला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार का सहयोग मिल रहा है।

LEAVE A REPLY