खगड़िया के ओलापुर गंगौर निवासी अतुल कुमार सिंह ‘भारत के महारथी’ सम्मान से सम्मानित

21
0
SHARE
Atul Kumar Singh, resident of Olapur Gangaur of Khagaria, honoured with 'Maharathi of India' award
Atul Kumar Singh, resident of Olapur Gangaur of Khagaria, honoured with 'Maharathi of India' award
नई दिल्ली : आयुष संरक्षण समाजिक संस्था के संस्थापक और खगड़िया के ओलापुर गंगौर निवासी अतुल कुमार सिंह को ‘भारत के महारथी 3.0’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने बेस्ट स्टार्टअप ऑफ द ईयर- 2024 के अवार्ड से सम्मानित किया.
नई दिल्ली के NDMC केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप एवं उद्यमी संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें विकसित भारत में योगदान करने वाले 25 राज्यों के 500 लोगों को आमंत्रित किया गया था… इनमें से 50 गिने चुने लोगों को महारथी सम्मान से सम्मानित किया गया.
अवॉर्ड मिलने पर गंगौर निवासी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि, कई राज्यों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने और स्वच्छता से जुड़े उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें ये पुरस्कार मिला है, उनकीं संस्था इस क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थाओं में शुमार है… जो कई राज्यों में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ जुड़कर सरकार की योजनाओं को संचालित करती है.
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, लोकेश मुनिजी महाराज, लेफ्टिनेंट जनरल एवी सहाय, कर्नल पीके महेश्वरी, ब्रिगेडियर अरुण गुप्ता, अखिल भारतीय रेल सुरक्षा परिषद् के सदस्य डॉ. आर. पदमनाभन मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY