कभी देश का कानून तो कभी शरीयत,नहीं चलेगा दोहरा मापदंड-गिरिराज सिंह

1001
0
SHARE

14_06_2016-giriraj_singh-1

देवबंद.भाजपा के फायरब्रांड नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड शरीयत का कानून मानने की बात करते है तो चोर मुसलमानों को हाथ भी काटे जाने चाहिए.कभी भारत का कानून कभी शरीयत का कानून नहीं चलेगा.एक तय करना पडेगा.नहीं चलेगा दोहरा मापदंड.

देवबंद हिन्दू समागम में शामिल होने जा रहे गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से उक्त बाते कहीं. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की तेजी से घट रही संख्या चिंताजनक है.जहां भी हिन्दुओं की संख्या गांव या ब्लॉक स्तर पर घटी है वहांसमाजिक समरसता टूटी है.उत्तर प्रदेश की कैराना जैसी स्थिति देश के कई जिलों में हो गई है.

तीन तलाक मसले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि महिलाओं के हित में इस कानून में बदलाव जरूरी है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अगर शरीयत मानता है तो चोरी करने वालों के हाथ भी कटवाये. दोहरा मापदंड नहीं चलेगा. पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने के मसले पर कहा कि भारत का खाना और पाकिस्तान का बजाना नहीं चलेगा.

LEAVE A REPLY