संवाददाता.पटना. गांधी मैदान में अच्छाई पर बुराई के प्रतीक के रूप में रावण का दहन किया गया. सबसे पहले कुंभकरण और उसके बाद मेघनाथ का पुतला दहन किया गया. इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. लंका दहन के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. मुख्यमंत्री ने राम-लक्षमण की आरती उतारी. रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए पटना के आसपास के गांवों से हजारों लोग पहुंचे थे.
रावण वध कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, और सरकार के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
रावण दहन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को और कमिटी के लोगों को कहा था कि सभी काम समय पर कर ले. निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव के साथ कई लोग मौजूद थे.