निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आजसू द्वारा जन की बात का शुभारंभ

1111
0
SHARE

unnamed

संवाददाता.रांची. आज शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर आजसू  द्वारा पूरे प्रदेश में स्थानीयता में संशोधन को लेकर ‘‘जन की बात’’ अभियान का आरंभ किया. यह अभियान 8 अगस्त शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस से लेकर 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती तक अलग-अलग चरणों में चलाया जाएगा.

आज प्रथम चरण की शुरूवात में पूरे प्रदेश के करीब 500 गांव में जन की बात अभियान को चलाया गया और 100 जगहों पर शिविर लगाया गया. जिसमे पूरे प्रदेश में 1,07,362 (एक लाख सात हजार तीन सौ बारसठ) लोग से संपर्क करके स्थानीय नीति में संशोधन की मांग से संबंधित मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के नाम प्रेषित पोस्टकार्ड संग्रह का काम किया. इस कार्य को सफलता पूर्वक करने के लिए आजसू पार्टी के लगभग 1000 कार्यकताओं ने अपना योगदान दिया.

कल दुमका में आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. तथा इस अवसर पर संथाल परगना प्रमंडल में ‘‘जन की बात’’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

 

LEAVE A REPLY