नई दिल्ली. केंद्र में मई 2014 में सत्तारूढ़ होने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में आज पहला बड़ा फेरबदल और विस्तार किया गया जिसमें 19 नए चेहरों को जगह दी गई, जबकि स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में केवल प्रकाश जावडेकर कद बढ़ाया गया है.
कैबिनेट में जिन नए मंत्रियों को जगह दी गई है उन्हें आज राष्ट्रपति भवन (दरबार हाउस ) में शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मोदी कैबिनेट के कई मंत्री उपस्थित रहे. सबसे पहले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रकाश प्रकाश जावड़ेकर को शपथ दिलाई. इन्हें पहले स्वतंत्र प्रभार दिया गया था जिनका प्रमोशन करके कैबिनेट में जगह दी गई.
इनके अलावे सुभाष भामरे, पी. पी. चौधरी, सी. आर. चौधरी, अनुप्रिया पटेल, मनसुख मनदाविया, कृष्णा राज, अजय टम्टा, महेंद्र नाथ पांडेय , जसवंत सिंह भभोर, अर्जुन राम मेघवाल, एम. जे. अकबर, पुरुषोत्तम रूपाला, अनिल माधव दवे, राजेन गोहैन, रामदास अठावले, विजय गोयल, रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी, एस एस अहलुवालिया, फग्गन सिंह कुलस्ते को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.5 मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी की गई जिनमें निहालचंद, राम शंकर कठेरिया, सांवर लाल जाट, मनसुखभाई वासवा और एम के कुंडारिया शामिल हैं.
स्मृति ईरानी का जगह प्रकाश जावड़ेकर हुए मानव संसाधन मंत्री. स्मृति ईरानी अब कपड़ा मंत्रालय का कार्य देखेंगी.
वेंकैया नायडू को सूचना प्रसारण मंत्रालय, अनंत कुमार को संसदीय कार्यमंत्री
सदानंद गौड़ा के जगह कानून मंत्रालय देखेंगे रविशंकर प्रसाद,वे लॉ एंड जस्टिस का अतिरिक्त मंत्रालय भी देखेगे. सदानंद गौड़ा कार्यक्रम क्रियान्वयन, सांख्यिकी मंत्रालय, एमजे अकबर विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, चौधरी बीरेंद्र सिंह को स्टील मंत्रालय, नरेंद्र सिंह तोमर को ग्रामीण विकास मंत्रालय, अनिल माधव दवे पर्यावरण मंत्री, जयंत सिन्हा को उड्डयन राज्य मंत्री, संतोष गंगवार वित्त राज्य मंत्री, विजय गोयल को खेल मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार, मनोज सिन्हा को संचार मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार, रामदास आठवले को सामाजिक न्याय सशक्तिकरण विभाग, अनुप्रिया पटेल परिवार कल्याण मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते परिवार कल्याण मंत्री बनाए गए हैं.