निशिकांत सिंह.पटना.विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया के पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने उनपर हमला किया.तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया के आगमन को लेकर बिहार सरकार सतर्क है. उनसे सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ने की आशंका है. उन्होंने कहा कि अगर तोगड़िया ने बिहार में सदभाव बिगाड़ने वाला कोई बयान दिया तो सरकार उनसे सख्ती से निपटेगी.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा आरएसएस व विहिप जैसे तत्व देश को जोड़ने वाला काम नहीं करते. भाजपा विध्वंस की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में विहिप की मंशा सफल नहीं होने वाला है. अगर 10 तोगडिया भी आ जाएं तो बिहार का कुछ नहीं बिगड़ने वाला नहीं है.
तोगड़िया दो विहिप के दो दिवसीय आंतरिक बैठक में भाग लेने के लिए पटना आए है. बैठक के पहले उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर में माथा टेका.